हमारा चिन्तन
मानवमात्र समाजकी इकाई है। अतः समग्र समाजके उत्थानके लिए मानवमात्रका सर्वाङ्गीन विकास आवश्यक है। शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक उत्कृष्टताके द्वारा मानवमात्रके सर्वाङ्गीन विकाससे सुन्दर और स्वस्थ समाजके निर्माणका प्रयत्न करना हमारा मुख्य लक्ष्य है।
हमारा ध्येय
शिक्षाकेन्द्रका स्थापन, अल्प मूल्य पर सुन्दर साहित्यका प्रकाशन और वितरण, योग्य मार्गदर्शकोंका निर्माण, स्वस्थ्य जीवनकी कलाका शिक्षण, स्वास्थ्य और कृषिसे सम्बन्धित परामर्श केन्द्रका स्थापन, बालविकास-केन्द्रका स्थापन।
Our Vision
Each human is a building unit of human society. Therefore, development of the entire human race essentially depends on the complete development of each of it’s building block i.e. every human being. By all round development of every human being, based on physical, emotional and spiritual fitness, building a prosperous healthy human society is our primary goal.
Our Mission
Establishing educational facilities, health and agricultural centers, child development centers, publication and distribution of useful literature at minimum cost, development of skilled mentors.